महिदपुर में अनेक घाटों की व्यवस्था, घाटों पर अनेक मंदिर, चोपड़ों वाली जल संचय व्यवस्था
भिन्न-भिन्न घाटों पर मंदिरों की व्यवस्था
इन घाटों पर आशुतोष शिव जी, दुर्गा जी, हनुमान जी के तथा नवग्रह गंगा मंदिरों की प्रतिष्ठा थी । इन घाटों पर क्षिप्रा की ऐसी अतीव भव्यता दृश्यमान थी जो वर्णनातीत है। ठाकुर साहब दिग्दर्शक बने बताने लगे होल्कर और अंग्रेज़ों के मध्य 20 दिसंबर 1817 में गंगवाड़ी के रणक्षेत्र में भीषण युद्ध हुआ जिसमें 3000 से अधिक होल्कर सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे। वह स्थान पुण्यसलिला क्षिप्रा के घाट के सामने ग्राम दुबली में स्थित था। कहते हैं युध्दोपरांत क्षिप्रा स्वदिग्ध सैनिकों से रक्ताक्त हो गई थी। इसके बाद होलकरों का प्रभुत्व समाप्त हो गया और उन्हें एक अपमानजनक संधि करने पर विवश होना पड़ा। यहीं घाट पर डॉ. आर सी ठाकुर से हमने चौपड़ों के शहर महिदपुर की अनूठी अतिप्राचीन जलसंरक्षण तकनीक सम्बन्धी ज्ञानार्जन किया। चौपड़ों का जल प्रकृतः आधी ऊँचाई तक भरने के पश्चात नालियों द्वारा खेतों में पहुँचाए जाने की वृहद् व्यवस्था से पहुँचता था। महिदपुर में 16 चौपड़े मिलते हैं, राधा बावड़ी, खारी बावड़ी, जगदीश मंदिर की कुइंया इत्यादि नामों के साथ उन्होंने 250 वर्ष प्राचीन समुन्नत जलप्रबंधन व्यवस्था की जानकारी हमसे साझा की। निषेधाज्ञा के कारण महालक्ष्मी मंदिर बंद था उसी के समक्ष दूधिया हनुमान मंदिर स्थित था। डॉक्साब से पता चला कि एक हनुमानाष्टमी के दिन कहते हैं हनुमान जी के नेत्रों से दुग्धधार प्रवाहमान होने लगी थी, तभी से इन्हें दूधिया हनुमान की संज्ञा दी गयी। यहीं पर पोलिया महाराज के ओटले दिखाई दिए, उसके सन्दर्भ में हमने प्रश्नकर्ता की भूमिका निभाई तो ज्ञात हुआ कि युद्ध के रणबांकुरों को कृतज्ञता ज्ञापित करने वाले ऐसे कई ओटले महिदपुर में स्थान-स्थान पर मिलते हैं। महिदपुर की जलसंचय की व्यवस्था तीन ओर से आने-जाने वाले मार्गों से युक्त होती थी जबकि एक ओर चड़स लगाकर पानी की निकासी की जाती थी। यही कारण रहा कि जब 1856 के भीषण अकाल में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में त्राहि-त्राहि मची हुयी थी, महिदपुर के चौपड़े आबाद थे। किले के निकट ही जैन मंदिर स्थित था ऐसा माना जाता है कि सम्राट अशोक के पौत्र व राजा कुणाल के पुत्र राजा संप्रति ने इस मंदिर की स्थापना की थी।
अति सुंदर, मनोहारी वर्णन। आपकी लेखनी में सचमुच एक जादू है दीदी।
अश्वनी शोध संस्थान के मूल्यवान पुरातात्विक महत्व के सिक्कों को लेकर ऐतिहासिक वैशिष्ट्य को बख़ूबी समेटा है।
आपकी दृष्टि संपन्नता को नमन।
महिदपुर की पुरातत्व धरोहर और सौंर्दर्य का अद्भुत वर्णन आपने अपनी लेखनी से बख़ूबी किया है ! धन्यवाद
बहुत बहुत बधाई बहुत अच्छी भेँट वार्ता बनाई हैं। धन्यवाद। ठाकुर जी हमारे पुराने मित्र हैं।
Very nice. Thanks
Excellent projection of a person who deserves.mahidpur was ancient site from early period.i visited that place in 1980with Dr v s wakankar,later for my Tagore national fellowship.dr thakur have good collection af antiquities,coins from different dynasties.i must thank to Disha Mishra who have taken this task to permits cultural heritage of Madhya pradesh.intreviews of Dr Thakur and dr.j n dube gives complete information about the collections,historical background of that area, Ujjain historic city.she covered more information than what a person needs for his knowledge.being a scholar she is covering all most of the unknown area of m p .so .thanks to Dr Thakur and Disha from whom I collected such academic informations.
दिशा क्या ख़ूब लिखती हो भाई
Bhut hi sundar ramneek varnan
महिदपुर (मालवा) के मुद्रा संग्राहक डॉ. श्री आर.सी. ठाकुर जी का एक सामुख्य साक्षात्कार रोड मैप Expert श्रीमती दिशा जी शर्मा ने प्रस्तुत कर बड़े महत्व का कार्य सम्पादित किया है।
साक्षात्कार में ठाकुर जी की जीवन साधना, सेवा तथा उनके विराट संग्रह के दर्शन हुए। मुझे लगता है डॉ. वाकणकर की उदात्त परंपरा में उन्होंने बहुत बड़ा काम किया। आहत, मौर्य से लेकर परमार वंश के अकूत सिक्कों का संग्रह और विवरण देना, यह अद्भुत बात है। मेरा विनम्र आग्रह है श्री ठाकुर जी प्रमाणिक तौर पर विक्रमादित्य की प्रचलित स्वयं की मुद्रा का प्रदर्शन करें तो विक्रमादित्य का इतिहास महत्व पुष्ट होगा तथा उन्हें पृथक से इस विशाल मुद्रा संग्रह पर ग्रन्थ प्रकाशित करने चाहिए। मालवा के शिलालेखों, मुद्राओं, मूर्तियों पर पृथक से कोई एकाग्र ग्रंथ देखने में नहीं आया। श्रीमती दिशा जी से अपेक्षा है ऐसे साक्षात्कार से वे हमें सदैव लाभान्वित कर माँ भारती के वरद पुत्रों के दर्शन करवाती रहेंगी।
जी नमन 👌👌👌🙏🙏🙏🙏
कहि विधि बने सुमधुर पकवाना।
जे कौशल सब ही नहीं जाना।।
🌷🌷🌷🌷🌷🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩
बहुत सुंदर कलात्मक ब्लाग है👌 आपकी मेहनत परिलक्षित होती है🙏
Sunder lekh
👏👏👌 वाह बहुत ही बढ़िया ।शानदार प्रस्तुति ,बहुत बहुत आभार 🙏
Bahut hi achha aur intresting blog likha hai
Congrats!
👍👍👏👏
Congratulations👆🏻👌🏻🙏🏻🌹🌹
Very nice blog, congrats👌🏻💐👏🏻
बहुत ही सुन्दर व ज्ञान वर्धक प्रस्तुति 🙏