श्री रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग आकाश में सविता भगवान के विराजते ही हमारी आध्यात्मिक यात्रा के नौंवे पड़ाव का प्रारब्ध हो गया। द्वादश ज्योतिर्लिंगों के आगणन में ग्यारहरवें क्रमांक पर प्रतिष्ठित सेतुबन्ध श्री रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग शाश्वत् शिवधाम हमारा अगला गंतव्य था। देश के धुर दक्षिणी छोर पर अवस्थित् रामनाथपुरम् जिले के श्री रामेश्वरम दिव्य चिन्मय क्षेत्र की भोपाल से दूरी 2049 कि.मी. होने के कारण सड़क से यात्रा चरणबद्ध सम्पन्न करने की रूपरेखा बनायी गयी प्रथम चरण के अन्तर्गत 850 कि.मी. का मार्ग 14 घण्टे में सुनिश्चित कर हैदराबाद में रात्रिविश्राम का लक्ष्य निर्धारित किया गया। द्वितीय चरण में 1168 कि.मी. का …