शैक्षणिक विहार : विस्मयकारी सिक्कों के संग्राहक डॉ. आर. सी. ठाकुर के साथ अंतरंग भेंटवार्ता और महिदपुर का अतीत  

20 दिसंबर 1817 को छल पूर्वक रानी को मौत के घाट उतार दिया गया ,सैनिकों द्वारा निर्मित तुलसाबाई की समाधि और गंगावाड़ी का जंगल   

अब तक हम पैदल चलते-चलते तुलसाबाई की काले प्रस्तर से निर्मित समाधि तक आ गए थे। 20 दिसंबर 1817 को होल्कर सेना के अधिकारियों ने छल द्वारा अपनी रानी को मौत के घाट उतार दिया था। समाधि का निर्माण ठाकुर साहब के अनुसार बाद में मराठा सैनिकों ने किया। तीस वर्षीया तुलसाबाई की मृत्यु के बाद उनके अल्पवयस्क पुत्र मल्हारराव द्वितीय के साथ उसकी 20 वर्षीया बहन भीमाबाई बुले ने युद्ध की कमान संभाली थी परन्तु जनरल हिलसप की प्रशिक्षित सुनियोजित ब्रिटिश सेना के समक्ष अपनी पराजय सुनिश्चित जानकर वे युद्ध मैदान से बच निकले थे और उनकी हीरे जड़ित तलवार मेजर होर्स ने जनरल मालकाम को सौंप दी। इस प्रकार महिदपुर ने विगत दो शताब्दियों में तीन निर्णायक युद्धों की विभषिकाएं झेलीं। रामफल की प्रचुरता वाले वृक्षों को पीछे छोड़कर हम मोटर से  धुर्जटेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर आगे बढ़ते हुए थोड़ी ही देर में अंग्रेज़ों की छावनी क्षेत्र में  विचरण करने लगे थे,मार्ग में गंगावाड़ीक्षेत्र में ईमली के विशालकाय वृक्षों की कतारें थीं। उत्सुकतावश जब हमने डॉक्साब से स्थान विशेष के बारे में जानना चाहा तो ज्ञात हुआ कि 1857 की क्रांति विफल हो जाने पर महिदपुर के रणबाकुरों को जिन्होनें अप्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से क्रांतिकारियों की सहायता की थी को यहाँ हाथों से बांधकर लटकाया गया था।

मार्ग में अंग्रेज छावनी की बुर्जें, गंगवाड़ी का जंगल, तुलसाबाई की समाधि और रामफल

आठ दिन तक भूखे प्यासे लटके रहने पर मृत्यु को वरण करने वालों की लाशें महीनों तक यहाँ टंगी रहीं थीं । अंग्रेज़ों द्वारा दी गयी प्रघोर यातनाओं के साक्षी रहे इमलियों के वृक्षों को देखकर मन नैराश्य से भर गया।वह अतिदुःसह स्थिति थी ,ठाकुर साहब के अनुसार लम्बे समय तक कोई यहां आने  जाने का साहस नहीं कर पाता  था । परिणाम यह हुआ कि यहां बबूलों का बहुत बड़ा जंगल विकसित हो गया। वृक्षों की व्यापकता के कारण 200 फिट दूर तक देख पाना भी सम्भव नहीं हो पाता था, बाद में वृक्ष कटते गए और 1922 से गंगवाड़ी के जंगलों में मालवा का चर्चित गंगवाड़ी मवेशी मेला आयोजित होने लगा। 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेज़ों को छावनी खाली करनी पड़ी, बंगले छोड़ने पड़े, 3000 सिपाही भाग गए। लेकिन जब वे पुनः एकीकृत होकर हैदराबाद की सेनाओं के साथ लौटे तो महिदपुर की जनता के ऊपर टूट पड़े। गंगावाड़ी का जंगल उसी यातना की पराकाष्ठा का मूक साक्षी रहा था। हम उसी के सामने मूक दर्शक बने स्तब्धित खड़े थे, बाद में 1817  में आंग्ल मराठा युद्ध में होलकरों की पराजय के उपरांत महिदपुर में स्थापित छावनी के 1860 में आगर स्थान्तरित हो जाने, 1882  में छावनी क्षेत्र के पूर्णतः रिक्त हो जाने से शहर का स्वरूप ही बदल गया।

कढ़ाई मार्ग पर अंग्रेज़ सैन्य अधिकारियों की कब्रों वाला ईसाईयों के कब्रिस्तान

चिंतामन गणेश रोड पर नगर से 1 किमी आगे निकल आने पर कढ़ाई मार्ग पर  एक खेत में हमें अंग्रेज़ सैन्य अधिकारियों की कब्रें दिखाने के लिए ठाकुर साहब ईसाईयों के कब्रिस्तान ले गए। दुर्भाग्यवश संरक्षण के अभाव में कब्रों पर लगे कुछ शिलालेखों को स्थानीय लोग जाने अनजाने निकालकर ले गए थे। उन्होंने हमें लेफ्टिनेंट डोनल्ड मेकलियोर्ड, एच.एम. रॉयल स्कार्डन लेफ्टिनेंट चार्ल्स कोलमेन, मद्रास यूरोपियन रेजिमेंट, लेफ्टिनेंट हैनकॉम मद्रास यूरोपियन रेजिमेंट, लेफ्टिनेंट ग्लेन फर्स्ट बटालियन और थर्ड पी एल आई, कैप्टेन नोर्टन, राइफल कॉर्प्स, लेफ्टिनेंट शानहान, लेफ्टिनेंट गॉर्न, लेफ्टिनेंट गिबिन्स सेकण्ड बटालियन 18 रेजिमेंट, लेफ्टिनेंट जॉन गिबिन्स,की कब्रें दिखायीं, इन सबकी कब्रों पर  अधिकारियों के समाधि लेख लगे हुए दिखे थे। लेफ्टिनेंट जॉन गिबिन्स का समाधि लेख उनके भाई आर गिबिन्स द्वारा लगाया गया था । संपन्न कृषक भारत सिंह सपत्निक अपने खेत से सटे कब्रिस्तान तक आ गए थे। किसी ने उन्हें डॉक्साब के आने की सूचना दे दी थी इसलिए उतावली में दौड़े चले आये थे । उन्होंने चरण स्पर्श कर डॉक्साब से  कुशल क्षेम जानी।

ग्रामोचित सहजता, न वक्रता न वर्तुलता। ठाकुर साहब का अपनापा सभी के लिए समान था। अब हम ग्राम धूलेट के धूर्जटेश्वर महादेव मंदिर की ओर प्रास्थित हुए। अंग्रेज़ों की छावनी की स्मृतियाँ सैनिकों के बुर्जों  के रूप में हमारे सामने से निकलती जा रही थीं। गजमत्थे जिनसे हाथी बंधते थे वे भी सड़क के दोनों ओर कभी-कभार दिख जाते थे। रास्ते में ही ठाकुर साहब ने महुआ के पेड़  की ओर संकेत करते हुए बताया कि हमारे यहाँ महुआ के नीचे से निकलना भी पापतुल्य माना गया है, पूछिए क्यों क्योंकि महुए के फूल की आकृति नरसिंह भगवान के नाखून सदृश्य मानी गयी है। अतः महुए का सेवन करने वाले शीघ्र ही क्रोधातुर हो जाते हैं। ठाकुर जी के साथ महिदपुरके दिखवइया बने हमें यह भी विदित हुआ कि कभी महिदपुर अपनी अफीम की खेती के लिए भी चर्चित रहा था । यहाँ राजस्थान से सटे क्षेत्रों में कोशुम्बा अर्थात अफीम चटाने की परंपरा का अनुकरण किया जाता रहा था । विवाह और दशहरे आदि शुभ अवसरों पर दो परिवारों  के मध्य चांदी के पात्र में कौसम्बा का वितरण करना मालवा में प्रथा रही है।

अंग्रेजों की कब्रें- ले. डोनल्ड मेकलियोर्ड (Lt. Donanld McLeod), ले. चार्ल्स कोलमेन (Lt. Charles Coleman). , ले. हैनकॉम (Lt. Hancome), ले. ग्लेन (Lt. Glen), कैप्टेन नोर्टन (Captain Norton), ले. शानहान (Lt. Shanhan) , ले. गॉर्न (Lt. Gorn), ले. गिबिन्स (Lt.  Gibbins), ले. जॉन गिबिन्स (Lt. John Gibbins)

Comments

  1. rajendra kumar malviya says:

    अति सुंदर, मनोहारी वर्णन। आपकी लेखनी में सचमुच एक जादू है दीदी।

  2. बंशीधर बंधु3 says:

    अश्वनी शोध संस्थान के मूल्यवान पुरातात्विक महत्व के सिक्कों को लेकर ऐतिहासिक वैशिष्ट्य को बख़ूबी समेटा है।
    आपकी दृष्टि संपन्नता को नमन।

  3. Mahendra Singh Jat says:

    महिदपुर की पुरातत्व धरोहर और सौंर्दर्य का अद्भुत वर्णन आपने अपनी लेखनी से बख़ूबी किया है ! धन्यवाद

  4. नारायण व्यास,भोपाल says:

    बहुत बहुत बधाई बहुत अच्छी भेँट वार्ता बनाई हैं। धन्यवाद। ठाकुर जी हमारे पुराने मित्र हैं।

  5. Dr Kailash Chandra Pandey, Mandsaur says:

    Very nice. Thanks

  6. O P Mishra, Bhopal says:

    Excellent projection of a person who deserves.mahidpur was ancient site from early period.i visited that place in 1980with Dr v s wakankar,later for my Tagore national fellowship.dr thakur have good collection af antiquities,coins from different dynasties.i must thank to Disha Mishra who have taken this task to permits cultural heritage of Madhya pradesh.intreviews of Dr Thakur and dr.j n dube gives complete information about the collections,historical background of that area, Ujjain historic city.she covered more information than what a person needs for his knowledge.being a scholar she is covering all most of the unknown area of m p .so .thanks to Dr Thakur and Disha from whom I collected such academic informations.

  7. एस के अवस्थी ,दिल्ली says:

    दिशा क्या ख़ूब लिखती हो भाई

  8. Rahul kumar says:

    Bhut hi sundar ramneek varnan

  9. ललित शर्मा, महाराणा कुम्भा इतिहास अलंकरण (राज.) says:

    महिदपुर (मालवा) के मुद्रा संग्राहक डॉ. श्री आर.सी. ठाकुर जी का एक सामुख्य साक्षात्कार रोड मैप Expert श्रीमती दिशा जी शर्मा ने प्रस्तुत कर बड़े महत्व का कार्य सम्पादित किया है।

    साक्षात्कार में ठाकुर जी की जीवन साधना, सेवा तथा उनके विराट संग्रह के दर्शन हुए। मुझे लगता है डॉ. वाकणकर की उदात्त परंपरा में उन्होंने बहुत बड़ा काम किया। आहत, मौर्य से लेकर परमार वंश के अकूत सिक्कों का संग्रह और विवरण देना, यह अद्भुत बात है। मेरा विनम्र आग्रह है श्री ठाकुर जी प्रमाणिक तौर पर विक्रमादित्य की प्रचलित स्वयं की मुद्रा का प्रदर्शन करें तो विक्रमादित्य का इतिहास महत्व पुष्ट होगा तथा उन्हें पृथक से इस विशाल मुद्रा संग्रह पर ग्रन्थ प्रकाशित करने चाहिए। मालवा के शिलालेखों, मुद्राओं, मूर्तियों पर पृथक से कोई एकाग्र ग्रंथ देखने में नहीं आया। श्रीमती दिशा जी से अपेक्षा है ऐसे साक्षात्कार से वे हमें सदैव लाभान्वित कर माँ भारती के वरद पुत्रों के दर्शन करवाती रहेंगी।

  10. उमेश पाठक, सोरों says:

    जी नमन ???????
    कहि विधि बने सुमधुर पकवाना।
    जे कौशल सब ही नहीं जाना।।
    ??????????????

  11. ललित शर्मा झालावाड़ says:

    बहुत सुंदर कलात्मक ब्लाग है? आपकी मेहनत परिलक्षित होती है?

  12. डॉ मुक्ति पाराशर कोटा says:

    Sunder lekh

  13. डॉ आर सी ठाकुर महिदपुर says:

    ??? वाह बहुत ही बढ़िया ।शानदार प्रस्तुति ,बहुत बहुत आभार ?

  14. Dr Preeti Pandy says:

    Bahut hi achha aur intresting blog likha hai
    Congrats!

  15. Prof.R k Ahirwar Ujjain says:

    ????

  16. Dr K.L. Dhahi says:

    Congratulations????????

  17. Anjna Singh says:

    Very nice blog, congrats?????

  18. राजेश चौधरी, गन्धर्वपुरी says:

    बहुत ही सुन्दर व ज्ञान वर्धक प्रस्तुति ?

  19. गजानंद तिवारी देवबल्ड़ा says:

    बहुत सुन्दर आलेख है

  20. विष्णु प्रसाद सिंघल शुजालपुर says:

    बहुत बढ़िया दीदी आपके सभी आलेख बहुत ही सारगर्भित एवं वस्तुस्थिति को दर्शाने वाले होते है आपके इन निरंतर प्रयासो के लिए बहुत-बहुत साधुवाद ?

  21. डॉ हंसराज नागर says:

    दिशा जी आज आपने ब्लाग के माध्यम से संग्रहालय और सिक्को के बारे में  ठाकुर साहब‌ के साक्षात्कार के माध्यम से आपने यात्रा वंतात शैली का प्रयोग करते हुये अंत में  साक्षात्कार विधा के माध्यम से बहुत अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाई है ।इसके लिये आपका आत्मीये आभार

  22. डॉ अजय शर्मा says:

    शोध परख व्लाग अश्विनी शोध एवं अनुसंधान संस्थान महिदपुर पर लेखक को कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए सदप्रयास के लिए बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद

  23. Vinayak Sakalley says:

    Firstly, it is a wonderful experience to meet with such a great numismatist of our country namely Mr. R.C Thakur who exposed the amazing artefacts and rare ancient coins of Ayodhya, Vijayani, Tripuri , Saatvaahan and Vikramaditya kingdom. Inspite of this, the true creation of such innovative numismatics blog which helps to place the numismatist community in the spotlight and provides the informative glimpses of some of our nation’s most precious antiquities including the artefacts of Mahidpur excavations. Amazing blog to read Mam, you composed this blog by a specific antiquities subject which is thoroughly relevant for every visitor. Furthermore, the viewers often like the fabulous photography and video taken by you that perfectly captures the historical spirit of India.

  24. डॉ कुलदीप व्यास says:

    आपके ब्लॉग्स मैं भाषा शैली बेहद सुंदर होती है। शब्दों का एक सुंदर जाल जो पाठक को स्वतः बांध सा लेता है। वाक़ई आप एक एक ब्लॉग्स पर बेहद तन्मयता से कार्य करतीं हैं।??

  25. डॉ आर सी ठाकुर says:

    धन्यवाद मैडम ,
    आपकी सार्थक पहल, कठोर परिश्र्म व अदभुत लेखन शक्ति ने इतिहास व पुरातत्व के प्रति आमजन को भी आकर्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य कियाहै ।
    मालवा क्षेत्र के विद्वानों के साथ ही कई शोधकर्ताओं व जिज्ञासुओ को आपके आलेख की प्रतीक्षा रहती हैं ।महाकाल आप पर सदैव अपनी कृपा बनाये रखें ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *