द्वादश ज्योतिर्लिंग क्रम में पांचवां : परली वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग धाम

परली वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग धाम

धूप का सूट पहन पीताभ-धवल फूलों की टाई लगा ऋतु का राजकुमार आज स्वयं सड़कों पर उतर आया हो, कुछ ऐसी ही अनुभूति हमें महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में औरंगाबाद से बीड़ जिले की परली तहसील जाने वाले मार्गों पर हो रही थी। अपनी आध्यात्मिक यात्रा के सांतवें चरण में द्वादश ज्योतिर्लिंगों के गणनाक्रम में पांचवें स्थान पर प्रतिष्ठित श्री परली वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग शिव धाम हमारा अगला गंतव्य स्थल था। 212 किमी की साढ़े चार घण्टे की यात्रा में NH-82 और परली-बीड़ राजमार्ग से गुजरते हुए हम बसंत के आगमन से पुलकित धरा, मौसमदार कपास, अंकुराए ज्वार-बाजरा और गन्ने के …

Continue Reading